Daesh NewsDarshAd

IIFA में 'लापता लेडीज' का जलवा, जीते कुल 10 अवॉर्ड....

News Image

किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्मी लापता लेडीज ने फिर कमाल कर दिखाया है. इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA) का आयोजन किया गया, जहां 'लापता लेडीज' का जलवा देखने के लिए मिला. फिल्म ने कुल 10 अवॉर्ड अपने नाम किए. बता दें कि, भारत में 8 और 9 मार्च को जयपुर में होस्ट किए गए इस अवॉर्ड शो में साल के बेस्ट परफॉर्मर्स को अलग-अलग कैटेगिरी में अवॉर्ड्स से नवाजा गया. किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया. वहीं किरण राव को बेस्ट डायरेक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया.
इन 10 कैटेगिरी में मिला फिल्म 'लापता लेडीज' को अवॉर्ड

* बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
* बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
* बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
* बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
* बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
* बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में - बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
* बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
* बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
* बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
* बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
* बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)

Darsh-ad

Scan and join

Description of image