Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लखीसराय युवा RJD का जिलाध्यक्ष गिरफ्तार, लाखों की ठगी का आरोप..

Lakhisarai Youth RJD District President arrested, accused of

Lakhisarai - खबर लखीसराय से है जहां टाउन थाना की पुलिस ने जमीन दिलाने के एवज में 20 लाख की ठगी करने वाले युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनय कुमार साव को गिरफ्तार कर लिया है.

इस संबंध मे एसपी अजय कुमार ने बताया की टाउन थाना क्षेत्र स्थित बालगुदर गाँव निवासी सरयुग सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार ने युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय कुमार साव के खिलाफ जमीन दिलाने के नाम पर 20 लख रुपए ठगी करने का मामला दर्ज कराया था. दिये आवेदन में ठगी के शिकार हुये प्रवीण कुमार ने कहा था कि 20 अप्रैल 2022 को विनय कुमार साव ने खुद को प्रॉपर्टी डीलर बताते हुए पतनेर रोड में जमीन दिलाने का आश्वासन दिया था. इसके बदले मे प्रवीण ने उन्हें चेक और नकद के माध्यम से 20 लाख रुपए दिये, पर न तो पैसे के बदले जमीन दिलाई और ना ही  पैसे वापस किए. जब उन्होंने अपने पैसे लौटाने की मांग की, तो विनय कुमार साव ने कथित तौर पर धमकियां देना शुरू कर दिया. मामला गंभीर होने पर प्रवीण ने थाने में शिकायत दर्ज कराई.और मामले की जाँच के बाद युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय कुमार साव की गिरफ्तारी कर लिया गया हैँ.


वहीं युवा राजद जिलाध्यक्ष विनय कुमार साव की गिरफ्तारी की भनक मिलते ही दूसरे राजद नेता थाना पहुंचने लगे, पर पुलिस ने किसी को मिलने नहीं दिया,और वहां से सभी को चलता कर दिया.इस गिरफ्तारी के बाद प्रॉपर्टी डीलर एवं शहर के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. वही प्रॉपर्टी डीलर काफी सहमें हैँ.शहर में  प्रॉपर्टी डीलर इसी तरह से कार्य कर रहे हैँ. जमीन दिलाने के नाम पर जमीन खरीदने वालो को दूसरे की जमीन दिखाकर अपना उल्लू सीधा कर पैसे की अवैध उगाही कर रहे हैं .


 लखीसराय से मनोज की रिपोर्ट

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp