Lakhisarai:- साइबर ठगी के मामले लखीसराय पुलिस ने कार्रवाई की है. साइबर थाना की पुलिस ने एक शातिर ठग को नवादा जिले से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार साइबर ठग के पास से पुलिस ने तीन मोबाईल एक एटीम कार्ड 23800 रुपए नगद और एक वैगनआर कार को जब्त किया है.साइबर ठग की पहचान नालन्दा जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र निवासी शशिकांत कुमार के रूप में की गई है।
इस सम्बन्ध में एसपी अजय कुमार ने बताया कि बीते सात फरवरी को न्यायाधीश उच्च न्यायालय पटना के मोबाइल पर एक अंजान मोबाइल नंबर से कॉल कर परेशान किया गया तथा उसके अगले ही दिन न्यायाधीश के पिता जी को उसी मोबाईल नंबर से कॉल कर ज्ञात व्यक्ति अपने आप को प्रखंड कृषि सलाहकार बताते हुए सुखाड़ का मुआवजा देने का प्रलोभन देकर पैसे की ठगी कर लिया उसके बाद साइबर थाना को जानकारी दी गई और साइबर ठग को गिरफ्तार कर लिया गया , साइबर थाने को इस ठग के खिलाफ चार शिकायतें मिल चुकी थी, ठगी की लगातार मिल रही शिकायत के बाद एसआईटी टीम का गठन किया गया था एसआईटी की टीम ने तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर मामले का सफल उद्भेदन करते हुए शातिर साइबर ठग शशिकांत कुमार उर्फ फॉन्टी को नवादा से गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार ठग लंबे समय से ठगी कर रहा था और पूर्व में जेल भी जा चुका है, पूछताछ के बाद जेल भेजा जा रहा है।
लखीसराय से मनोज कुमार की रिपोर्ट