Daesh NewsDarshAd

नक्सली संगठन के खिलाफ लखीसराय पुलिस की बड़ी कार्रवाई..

News Image

Lakhisarai - नक्सली संगठन के खिलाफ लखीसराय पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है.लखीसराय पीरी बाजार बाजार थाना क्षेत्र के बन्नू बगीचा एवं चानन थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में छापेमारी अभियान चलाकर एरिया कमांडर हार्डकोर नक्सली प्रवेश द अरविंद यादव और सुरेश कोड़ा का शूटर और मुख्य सहयोगी हार्डकोर नक्सली राजेश संथाल ऊर्फ राजेश मरांडी ऊर्फ कृष्णा हांसदा को गिरफ्तार किया गया है.

 इस संबंध में एसपी अजय कुमार ने बताया की पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी की उपस्थिति की सूचना लगातार मिल रही थी. जिसके तहत जंगली इलाकों में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमें एसटीएफ एवं जिला पुलिस को नियुक्त किया गया. पुलिस बल के द्वारा पीरी बाजार थाना अंतर्गत टाली, कोडासी, घोघी कोड़ासी लथोया, नयका टोला क्षेत्र में छापेमारी की गई. जिसमे एक व्यक्ति को संदिग्ध पाया गया. जिससे पूछताछ किया गया. जिसकी पहचान राजेश संथाल ऊर्फ राजेश मरांडी ऊर्फ कृष्णा हांसदा  के रूप में किया गया. जो लखीसराय और  मुंगेर जिले के विभिन्न नक्सल कांडों में वांछित है.

बताया जा रहा हैँ  पिछले 06 वर्षों से फरार चल रहा था.गिरफ्तार वांछित नक्सली राजेश संथाल उर्फ राजेश मराण्ड़ी उर्फ कृष्णा हॉसदा हार्डकोर नक्सली नवेश दा, अरविन्द यादव और सुरेश कोड़ा का सहयोगी रहा है तथा यह नक्सल पार्टी में सक्रिय दस्ता सदस्य के रूप में 03 साल तक शामिल रहा है. तथा इनकी संलिप्तता कई मुठभेंड में रही है. वर्तमान में नक्सली संगठन को बढाने, मजबूत करने, नक्सलियों को आधारभूत व खाने-पीने की सामग्रियों को जुटाने और  पहुँचाने के साथ-साथ पुलिस सुरक्षा बलो  के मूवमेंट की खबरों की जानकारी इकट्ठा कर होने कमांडर को पहुँचाता था. हार्डकोर नक्सली राजेश संथाल ऊर्फ राजेश मरांडी ऊर्फ कृष्णा हांसदा पर नक्सली घटना को अंजाम देने में दस मामले दर्ज हैँ.

लखीसराय से मनोज की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image