Join Us On WhatsApp

मंत्री के गांव में नल-जल योजना में खानापूर्ति कर लाखों पैसे का हुआ बंदरबांट !

Lakhs of rupees were swindled in the minister's village by d

Kaimur News : बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के गांव में नल-जल योजना फेल है । जिससे ग्रामीणों के पानी की समस्या जटिल हो गई है । कारण है कि, मंत्री जमा खान के पिए का ही ठीकेदार है, जिससे नल-जल योजना के 10 से 12 टंकी का टेंडर मिल गया है । फिर क्या था सिर्फ खानापूर्ति कर लाखों पैसे का बंदरबांट हो गया । मामला चैनपुर प्रखण्ड के उदयपुर पंचायत के नौघरा गांव का है । जो, मंत्री जमा खान का पैतृक गांव है । गांव में तीन नल-जल योजना से टंकी लगा है । जिसमें दो बंद है जो बंद है मंत्री के लाडले पिए का ठिकेदारी है । डर के कारण जिले से कोई अधिकारी भी जांच करने नहीं आते हैं । गांव के ग्रामीण बब्लू टाइगर ने बताया कि, गांव में जब नल-जल लगा उस समय कुछ दिन पानी मिला । लेकिन कुछ दिन बाद बंद हो गए । खास बात तो यह है कि बंद हुए चार साल हो गए हैं । मंत्री जमा खान के पीए चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना गिरी का ठीकेदारी था । आलम यह है कि, हमलोग भीषण गर्मी में पानी के लिए तरसते है ।


करकटगढ़ ईको पर्यटन क्षेत्र में नल जल की स्थिति और खराब


करकटगढ़ जल प्रपात को बिहार सीएम नीतीश कुमार इको टुरिज्म बनाया था, कई बार उनका दौरा भी हुआ पर गांव वालों का पानी की समस्या खत्म नहीं हुई । ऐसा नहीं है कि, गांव में नल-जल योजना नहीं लगा है । नल-जल योजना लगने के बाद सही से एक साल तक नहीं चला और टूट फुट गया । यहां भी मंत्री के पीए चंद्रशेखर उर्फ मुन्ना गिरी को ठीकेदारी मिली थी। ग्रामीण कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से शिकायत किया पर कोई सुनवाई नहीं हुई । इसलिए नहीं हुई क्योंकि, मंत्री के पीए का मामला था । करकटगढ़ गांव के ग्रामीण अजित सिंह का कहना है कि, पानी टकी का बंद हुए एक साल हो गया, दस दिन पहले पानी का सिंटेक्स हवा से गिर कर टूट गया । नल-जल सोलर प्लेट से चलता था । वह भी एक साल से खराब पड़ा है ।


क्या बोले पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता


कैमूर जिले के पीएचईडी विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि प्रकाश ने बताया कि, चैनपुर के नौघरा गांव में नल-जल का सप्लाई पाइप फट गया है । उसे ठीक कर जल्द पानी की सप्लाई दिया जाएगा । जहां-जहां नल जल  बंद है, उसे मरमती कराकर पानी सप्लाई दिया जाएगा ।


कैमूर से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp