Aurangabad:- चोरों ने भगवान को भी नही बख्शा। चोर ताला तोड़ कर गर्भगृह में घुसे और वहा रखे दान पेटी का ताला तोड़ एक बड़ी राशि लेकर चंपत हो गए। घटना औरंगाबाद के नबीनगर प्रखंड में बड़ेम थाना के कंकेर गांव का है।सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने विशेष जांच टीम(SIT) गठित की है।
मामले को लेकर लक्ष्मी नारायण सह सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की आयोजन समिति के अध्यक्ष कंकेर गांव निवासी विजयकांत सिंह ने बताया कि कंकेर गांव में नवनिर्मित सूर्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के 4 से 9 मार्च तक लक्ष्मी नारायण सह सूर्य मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन जियर स्वामी जी महाराज द्वारा कराया गया था। यज्ञ के समापन के बाद 7 अप्रैल को यज्ञ आयोजन पर हुए खर्च का हिसाब किया गया था, जिसमें 3 लाख 23 हजार की राशि शेष बची थी। यज्ञ आयोजन समिति के सदस्यों की सहमति से इस राशि को दान पेटी में लॉक कर नवनिर्मित मंदिर के गर्भगृह में रख दिया गया था।दान पेटी में रखी इसी राशि को शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने चुरा लिया।
उन्होने बताया कि मंदिर के मुख्य द्वार की दो चाभियां थी और दोनों ही उनके पास रहती थी। चोरों ने चोरी के पहले उनके पास रखी मंदिर के मुख्य द्वार की चाभी चुराई। इसके बाद मंदिर के मुख्य द्वार को खोला। फिर मंदिर के गर्भगृह के ताला को तोड़ वहां प्रवेश किया और वहां रखे दान पेटी का ताला तोड़कर 3 लाख 23 हजार की रकम चुरा ली। चोरी की घटना के बाद चोरों ने मंदिर के मुख्य द्वार के ताले को यथावत बंद कर दिया और फरार हो गए।
मंदिर में चोरी की घटना का पता तब चला, जब पुजारी रविवार की सुबह मंदिर में पूजा करने आए। उन्होंने गर्भगृह का ताला और दानपेटी का ताला टूटा हुआ देखा। इसके बाद उन्हे चोरी की घटना की सूचना दी। इसके बाद उन्होने इसकी जानकारी बड़ेम थाना को दी। सूचना मिलते ही बड़ेम थानाध्यक्ष सिमरन राज सदल बल मौके पर पहुंची। मौके पर आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया। साथ ही फोरेंसिक साइंस लैब(FSL) की टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। यज्ञ समिति के अध्यक्ष के आवेदन पर बड़ेम थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल ने औरंगाबाद के सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी(एसडीपीओ)-1 संजय पांडेय के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल(एसआइटी) का गठन किया है। साथ ही एसआइटी को घटना में शामिल चोरों की शिनाख्त कर उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।इस मामले में एसआइटी घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने, आसूचना संकलन, ह्ययूमेन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान करने में जुटी है। मामले में एसपी अम्बरीष राहुल ने कहा कि पुलिस घटना में शामिल चोरों की गिरफ्तारी शीघ्र सुनिश्चित करेगी।
औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट