Bakhtiyarpur :- महाकुंभ का स्नान करने गए परिवार के घर में भीषण चोरी की घटना हुई है.यह घटना पटना जिला के बख्तियारपुर थाना अंतर्गत रानीसराय गांव निवासी राजीव के घर में हुई है. परिवार के सभी लोग महाकुम्भ स्नान करने गये थे इस कारण घर बंद था। इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने बंद घर से पैंतीस लाख के गहने - जेबर और पचास हजार रुपये नगद की चोरी कर ली गई ।
पड़ोसी ने बंद घर का ताला टूटे रहने की जानकारी घर के मालिक को दी।जिसके बाद सपरिवार कुम्भ से लौटे और पुलिस को इसकी सूचना दी।पुलिस मौके पर पहुँच कर जाँच में जुटी है। वहीं घर में लगे सी सी टी वी को खंगाला जा रहा है।पीड़ित राजीव सिसोदिया ने बताया की चार दिन पहले पूरा परिवार महा कुम्भ स्नान करने गये थे।पड़ोसी ने मोबाईल पर कॉल कर घर का तला टूटे रहने की जानकारी दी।घर पहुँचने पर मेन गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर गोदरेज का ताला तोड़कर उसमें रखे हुए गहने और कैश गायब था।घर के सी सी टी वी कैमरा के फुटेज में देखा गया है कि बीती रात्रि लगभग एक बजकर तीस मिनट पर चार की संख्या में आये चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।घर के गोदरेज में रखे लगभग पैंतीस लाख रुपये के सोने के गहने और पचास हजार रुपये कैश की चोरी हुई है।
बख्तियारपुर थानाध्यक्ष देवानंद शर्मा ने बताया कि पीड़ित परिवार के द्वारा घटना की जानकारी दी गई. पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गयी और मामले की जांच में जुट गई है।घर में सी सी टी वी कैमरा लगा हुआ है उसके फुटेज को खंगाला जा रहा है।फुटेज और तकनीकी अनुसंधान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जायेगी।
रिपोर्ट - गौरी शंकर प्रसाद