पटना: मोकामा में दो प्रत्याशियों के बीच हिंसक झड़प में जन सुराज प्रत्याशी की मौत के बाद पुलिस ने जदयू प्रत्याशी अनंत सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। अनंत सिंह के जेल जाते ही अब केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह ने मोकामा में चुनाव प्रचार का जिम्मा अपने ऊपर ले लिया है। उन्होंने सोमवार को उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ रोड शो किया और लोगों से अनंत सिंह के समर्थन में मतदान की अपील की। रोड शो के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में FIR दर्ज किया गया है। आरोप है कि दोनों नेताओं ने अनंत सिंह के समर्थन में अपने रोड शो में अनुमति से अधिक संख्या में वाहनों का उपयोग किया था जिसकी वजह से कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें - आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 100 करोड़ रूपये से अधिक जब्त, चुनाव आयोग ने...
मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी के साथ ही चुनाव प्रचार के आयोजकों के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि बगैर अनुमति वाली गाड़ियों को जब्त भी किया गया है। जानकारी के अनुसार रोड शो में मात्र दस गाड़ियों के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी जबकि उनके काफिले में 48 गाड़ियाँ शामिल थी। बता दें कि सोमवार को केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह और उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ओपन जिप्सी में सवार हो कर पंडारक से मोकामा तक करीब 30 किलोमीटर लंबा रोड शो किया। इस दौरान ललन सिंह ने यह भी कहा था कि जब तक अनंत सिंह बाहर थे हमारी जिम्मेवारी कम थी लेकिन अब उनके जेल चले जाने के बाद हमारी जिम्मवारी बढ़ गई है। अब मोकामा विधानसभा का हर व्यक्ति अपने आप को अनंत सिंह समझ कर चुनाव लड़ें।
यह भी पढ़ें - चुनाव प्रचार के दौरान RJD प्रत्याशी खेसारी लाल के पिता के साथ हो गया बड़ा कांड, पढ़ें क्या हुआ...