पटना: बाढ़ विधानसभा सीट से राजद के पूर्व प्रत्याशी ल्लू मुखिया आज बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए भागलपुर जेल से पहुंचे। इस दौरान उनके समर्थकों की भारी भीड़ जुटी। बाढ़ कोर्ट में पेशी के बाद उन्हें पुलिस वापस भागलपुर जेल लेकर चली गई। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मुझे न्यायलय पर पूरा भरोसा है और मुझे न्याय जरुर मिलेगा। इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का भी अभिवादन किया।
यह भी पढ़ें - बिहार में बुजुर्गों को इलाज के लिए नहीं जाना पड़ेगा अस्पताल बल्कि, CM नीतीश ने सुबह सुबह कर दी बड़ी घोषणा...
बता दें कि वर्ष 2023 में लल्लू मुखिया पर हत्या का आरोप लगा था जिसके बाद वे फरार चल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने उनके घर कुर्की जब्ती भी की थी लेकिन बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी। जमानत की अवधि खत्म होने के बाद उन्होंने पिछले वर्ष नवम्बर में सरेंडर कर दिया जिसके बाद उन्हें भागलपुर जेल भेज दिया गया। भागलपुर जेल से वे बाढ़ कोर्ट में पेशी के लिए पुलिस अभिरक्षा में पहुंचे थे और फिर वापस भागलपुर चले गए।
बता दें कि लल्लू मुखिया बाढ़ विधानसभा सीट से राजद की टिकट पर मैदान में भी उतरे थे लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा। फ़िलहाल हत्या मामले में वे जेल में बंद हैं और उनके विरुद्ध ट्रायल चल रहा है।
यह भी पढ़ें - विश्व का सबसे बड़ा शिवलिंग पहुंचा बिहार, इस मंदिर में होगा स्थापित, पूजा अर्चना के साथ...
बाढ़, पटना से कृष्णदेव की रिपोर्ट