Motihari :- लौंडा नाच के बीच राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पूर्वी चंपारण की धरती से विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. लालू यादव के अनुसार इस चुनाव में तेजस्वी की सरकार बनने से कोई माई का लाल रोक नहीं सकता.
दरअसल राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पूर्व विधायक यमुना यादव की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए पूर्वी चंपारण के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. उन्होंने पूर्व विधायक स्व यमुना यादव को श्रद्धांजलि दी और उनके बेटे मनोज यादव को आशीर्वाद दिया.
उसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने आज बहुत दिनों के बाद जनसभा में शामिल हुए । लालू जब मंच पर पहुचे तो पहले की तरह ही उनको देंखने के लिये जन सैलाब उमड़ पड़ा । वहीं लालू प्रसाद यादव के मंच पर पहुंचने से पहले गीत संगीत के साथ लौंडा की प्रस्तुति दी गई जिसका स्थानीय लोगों ने जम कर लुफ्त उठाया.
वही इस मंच से लालू ने लोगो से आह्वान करते हुए कहा कि बिहार में तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनाइए और उन्हें मुख्यमंत्री बनाइये । हमने माई बहन योजना का जो वादा किये हैं उसे पूरा करेंगे । लालू ने मंच से स्व यमुना यादव को श्रद्धांजलि भी दिया और उनके बेटे वर्तमान विधायक मनोज यादव को फिर से जिताने के लिए अपील भी किया ।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट