Patna:- अनुष्का यादव के साथ संबंधों को जग जाहिर होने के बाद तेज प्रताप यादव के खिलाफ लालू प्रसाद यादव ने बड़ी कार्रवाई की है,तेजप्रताप यादव को पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया है.
इस घटनाक्रम को लेकर लालू परिवार विपक्षी दलों के निशाने पर है. इस बीच लालू यादव पत्नी राबड़ी यादव के साथ कोलकाता रवाना हो गये हैं. उनके साथ पाटलिपुत्र की सांसद और बड़ी बेटी मीसा भारती भी कोलकाता के लिए निकली हैं.
मिली जानकारी के अनुसार लालू परिवार कोलकाता में एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए पटना से निकले हैं.इस बीच 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास से लेकर पटना एयरपोर्ट तक लालू यादव और राबड़ी देवी मीडिया कर्मियों के बार-बार सवाल करने पर भी कोई जवाब नहीं दिया, जबकि मीसा भारती ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि परिवार और पार्टी के गार्जियन लालू प्रसाद यादव ने अपना फैसला सुना दिया है इस पर आगे हमें कुछ नहीं कहना है.