Daesh NewsDarshAd

कोतवाली DSP प्रकाश सोए ने लालू यादव और उसके सगे भाई को ब्राउन शुगर और हथियार के साथ किया गिरफ्तार....

News Image

राँची : डीजीपी अनुराग गुप्ता के आदेश के बाद पुलिस ने नशे के सौदाग़रों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से पुलिस ने ब्राउन शुगर और हथियार के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी की पहचान लालू यादव के रूप में की गई है। इसके पास से 26 पुड़िया ब्राउन शुगर और लोडेड पिस्टल बरामद किया गया है। कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के निर्देश के बाद सुखदेव नगर पुलिस ने यह कारवाई की। फिलहाल अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। बता दें कि पुलिस ने गुप्त सूचना पर यह कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार, कोतवाली डीएसपी को पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि रातू रोड लाह कोठी स्थित अमरूद मैदान में शाम ढलते ही नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है। बड़ी संख्या में नशेड़ी यहां पहुंचते हैं। साथ ही नशे का कारोबार भी करते हैं। इनके पास हथियार देखे जाने के भी सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद कोतवाली डीएसपी ने सुखदेव नगर थानेदार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। पुलिस जैसे ही रातू रोड स्थित लाह कोठी पहुंची, सभी नशेड़ी भागने लगे। पुलिस ने खदेड़ कर एक अपराधी को दबोचा। तलाशी लेने के दौरान पुलिस ने 26 पुड़िया ब्राउन शुगर और कमर से लोडेड अवैध पिस्टल को बरामद कर लिया। बता दें कि इस छापेमारी टीम को डीएसपी खुद लीड कर रहे थे।

लालू यादव का रहा है आपराधिक इतिहास

पुलिस ने जिस अपराधी लालू यादव को गिरफ्तार किया है, वह पहले भी जेल जा चुका है। ब्राउन शुगर और हथियार की तस्करी के आप ने पुलिस ने लाल यादव को जेल भेजा था। जेल से निकलने के बाद लाल अपराधियों के साथ गठजोड़ कर रहा था। साथ ही गैरकानूनी कामों में इसकी भूमिका बढ़ती जा रही थी

Darsh-ad

Scan and join

Description of image