Join Us On WhatsApp

मकर संक्रांति पर तेज प्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव, राज्यपाल, मामा और पूरी खबर पढ़ें

मकर संक्रांति के मौके पर पटना में तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में सियासी रंग देखने को मिला, जहां लालू यादव, प्रभुनाथ यादव और बिहार के राज्यपाल समेत कई खास मेहमान शामिल हुए।

Lalu Yadav, Governor, uncle reached Tej Pratap's feast on Ma
मकर संक्रांति पर तेज प्रताप के भोज में पहुंचे लालू यादव, राज्यपाल, मामा और पूरी खबर पढ़ें - फोटो : Darsh News

पटना: मकर संक्रांति के मौके पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित दही-चूड़ा भोज में सियासी हलचल देखने को मिली। इस भोज में तेज प्रताप यादव के मामा साधू यादव, प्रभुनाथ यादव, चेतन आनंद  और उनके पिता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साथ-साथ बिहार के राज्यपाल मोहम्मद आरिफ खान और पशुपति पारस भी शामिल हुए हैं ।

यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति के भोज में छुपी सियासी कहानी: तेजप्रताप का भोज और तेजस्वी यादव मौन !!

भोज के दौरान तेज प्रताप यादव खुद अपने पिता लालू यादव का स्वागत करते नजर आए। लालू यादव के पहुंचते ही समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं में उत्साह देखने को मिला। वहीं, तेज प्रताप यादव के मामा प्रभुनाथ यादव ने कहा की लालू परिवार में कोई मतभेद नही है सभी लालू परिवार के सदस्य आयेंगे उन्होंने तेजस्वी यादव के आने की भी पुष्टि की हैं। और यह भी कहा की तेज प्रताप बिल्कुल सही रास्ते पर हैं, और हम सब उनके साथ हैं,  वहीँ मोहम्हामद आरिफ खान ने सभी को मकर सक्रांति के पावन अवसर पर शुभकामनाएं भी दी। इसे मकर संक्रांति के पारंपरिक सामाजिक मिलन के तौर पर देखा जा रहा है, लेकिन विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों की निगाहें इस भोज पर टिकी हैं।

कार्यक्रम में राजद के कई वरिष्ठ नेता, विधायक, कार्यकर्ता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े लोग भी शामिल हुए हैं। लगातार मेहमान तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में सम्मिलित हो रहे हैं । तेज प्रताप यादव ने सभी मेहमानों का स्वागत खुद किया, तेज प्रताप सभी मेहमानों से मिले और  खुद उनका ध्यान रखते हुए दिखे । वहीं, लालू यादव की मौजूदगी को पार्टी कार्यकर्ता एक सकारात्मक संकेत के रूप में देख रहे हैं । तेज प्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज में सामाजिक परंपरा के साथ-साथ सियासत की झलक साफ तौर पर देखने को मिल रही है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp