Join Us On WhatsApp

दिल्ली से पटना वापस आये RJD सुप्रीमो लालू यादव, इस बात पर झल्ला गई मीसा भारती...

राजद के सुप्रीमो लालू यादव अपनी आँखों के इलाज के बाद अब पटना वापस आ गए हैं. इस दौरान उनके साथ बेटी मीसा भारती मौजूद थी. पटना एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत जबकि आरोप तय होने के मामले में बात करते हुए मीसा भारती ने...

Lalu Yadav came to Patna from Delhi.
बेटी मीसा के साथ दिल्ली से पटना आये RJD सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में...- फोटो : Darsh News

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव अपनी आँखों का इलाज करवाने के बाद अब पटना लौट आये हैं। लालू यादव के साथ उनकी बेटी मीसा भारती भी पटना आई हैं। पटना एयरपोर्ट पर पहुँचने के बाद लालू यादव के समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। हालांकि इस दौरान मीडिया ने जब उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने किसी सवाल का जवाब नहीं दिया। इस दौरान जब मीडिया ने मीसा भारती से लैंड फॉर जॉब मामले में आरोप तय होने से संबंधित सवाल किया तो उन्होंने कहा कि अभी आरोप तय नहीं हुआ है, 29 को आरोप तय होगा।

यह भी पढ़ें       -     दिल्ली में पिता लालू से मिले तेज प्रताप, पढ़ें क्या बातचीत हुई, कोर्ट में भाई तेजस्वी से भी....

बता दें कि लालू यादव जब व्हीलचेयर पर बैठ कर पटना एयरपोर्ट से बाहर आये तो आँखों पर काला चश्मा लगा रखा था साथ ही सर पर सर पर काली टोपी और काला शॉल ओढ़ रखा था। उनके साथ में उनकी बेटी एवं पाटलिपुत्र की सांसद मीसा भारती भी मौजूद थी। इस दौरान समर्थकों और मीडिया ने जब उन्हें घेर लिया और लगातार सवाल करने लगे तो मीसा भारती झल्ला उठी और कहा कि अरे कैसे कर रहा है..।

बता दें कि दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बीते दिनों सुनवाई के दौरान लैंड फॉर जॉब मामले में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटी मीसा भारती, बेटा तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव समेत कई आरोपियों के विरुद्ध आरोप तय करते हुए ट्रायल चलाने का आदेश दिया है।

यह भी पढ़ें       -     JDU से निकाले गए वरिष्ठ नेता KC Tyagi, राजीव रंजन ने कहा 'लंबे समय से...'


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp