Daesh NewsDarshAd

CM नीतीश की महिला संवाद यात्रा पर लालू यादव ने दिया ऐसा बयान कि शुरू हो गई बयानबाजी..

News Image

Patna - बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं इस यात्रा को लेकर लालू प्रसाद यादव ने तीखा व्यंग्य किया है जिसके बाद बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

 मीडिया कर्मियों के सवाल का जवाब देते हुए लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार अपनी यात्रा में आंख सेकने जा रहे हैं. लालू प्रसाद यादव के इस बयान को आपत्तिजनक मानते हुए जदयू ने पलटवार किया है. पूर्व मंत्री और पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने  कहा कि लालू यादव को अपनी आंख का इलाज करवाना चाहिए.नीतीश कुमार को इसकी जरूरत नहीं है लालू यादव की बुद्धि अभी भी चरवाहा विद्यालय की तरह ही है.

 बताते चलें कि नीतीश कुमार की महिला संवाद यात्रा को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहले से ही हमलावर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा था कि नीतीश कुमार आम लोगों का 200 करोड़ से ज्यादा की राशि इस यात्रा पर खर्च करने जा रहे हैं जिसका फलाफल कुछ नहीं होने वाला है. वहीं लालू प्रसाद यादव ने आज तीखा व्यंग्य किया जिसके बाद बिहार की राजनीति एक बार फिर से इस यात्रा को लेकर गरमा गई है.

 गौरतलब है कि तेजस्वी यादव इन दिनों खुद यात्रा पर हैं और अपने कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करते हुए 2025 के विधानसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति पर चर्चा कर रहे हैं.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image