Jahanabad :- चुनावी साल में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव भी एक्टिव नजर आ रहे हैं कल उन्होंने सारण जिले का दौरा किया था और वह आज जहानाबाद पहुंचे जहां उनका कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.
बताते चलें कि जहानाबाद में कुछ दिन पहले जिले के शिक्षाविद प्रोफेसर चंद्रिका यादव की मृत्यु हो गई थी। जिसका आज श्राद्ध कार्यक्रम उनके गांव मीरा बीघा में संपन्न कराया जा रहा है। इसी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राजद सुप्रीमो लालू यादव मखदुमपुर प्रखंड के मीरा बीघा गांव पहुंचे.जैसे ही लालू प्रसाद यादव के आने की जानकारी मिली, तो बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता सड़क किनारे खड़ा होकर फूल माला देकर उनका जोरदार स्वागत किया। प्रोफेसर चंद्रिका प्रसाद के गांव पहुंचकर लालू यादव ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि दिया।
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी की सरकार बनेगी जब उनसे पूछा गया कि एक सर्वे में नीतीश कुमार को 18% तो तेजस्वी यादव को 41 प्रतिशत बिहार की जनता मुख्यमंत्री के रूप में पसंद कर रही है उन्होंने कहा यह सही है । जब उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री के बेटे निशांत राजनीतिक में आ रहे हैं तो उन्होंने कहा कि यह ठीक है।इस दौरान चंद्रिका प्रसाद यादव के जीवनी पर चर्चा करते हुए कहा कि वह काफी ही संघर्षशील एवं मेहनती व्यक्ति थे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया है।उनके किए गए कार्य को सदा याद रखा जाएगा। उन्होंने इस दौरान गांव में स्थित मंदिर में पूजा अर्चना भी किया और लोगों को शुभकामना दिया। इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदय यादव, सतीश दास इत्यादि बड़ी संख्या राजद कार्यकर्ता शामिल हुए।
जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट