Patna :- राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर राष्ट्रगान को लेकर बड़ा हमला किया है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लालू प्रसाद यादव तेजस्वी यादव ने हमला किया है.
लालू प्रसाद यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का राष्ट्रगान के दौरान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि-राष्ट्रगान का अपमान
नहीं सहेगा हिंदुस्तान।
बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करके लिखा कि -
कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी।
युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है।कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का!
PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए।
बताते चलें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने मंत्री और अधिकारियों के साथ गुरुवार की शाम पटना के पाटलिपुत्र खेल परिसर में सेपक टाकरा वर्ल्ड कप 2025 का उद्घाटन करने पहुंचे थे, उनके पहुंचने पर राष्ट्रगान शुरू किया गया था पर उन्होंने राष्ट्रगान को रुकवा दिया और मंच से ही कहा कि पहले घूम कर आते हैं फिर शुरू कीजिएगा. उनके निर्देश के बाद मंत्री विजय चौधरी ने राष्ट्रगान रुकवा दिया फिर मुख्यमंत्री स्टेडियम के चारों तरफ घूम फिरकर मंच पर पहुंचे फिर राष्ट्रगान शुरू हुआ. राष्ट्रगान शुरू होने के बाद भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खड़े होने की बजाय लोगों का अभिवादन करने के लिए हाथ हिलाने लगे और पत्रकारों की तरफ देखते हुए प्रणाम करने लगे. उनके प्रधान सचिव दीपक कुमार ने हाथ देखकर उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. अब उनके इस एक्टिविटी को लेकर विपक्षी दल और विशेष कर लालू परिवार उन पर हमलावर है.