Patna :- नए साल 2025 के मौके लालू परिवार और राजद ने प्रदेश और देश वासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. नव वर्ष को लेकर लेकर राजद के द्वारा पटना में कई होर्डिंग लगाए गए हैं, इसमें बधाई और शुभकामनाओं के साथ ही चुनावी साल में राजद द्वारा मां बहन और बुजुर्ग अभिभावक के लिए किया जा रहे वादे को भी दर्शाया गया है.
राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि नया साल बिहार के लिए नई उमंगे और नई आशाएं लेकर आ रहा है। नए साल 2025 में हम नई सोच, नई शक्ति, नए जोश, नए उत्साह और नए संकल्प के साथ बिहार को एक नई दिशा और नई मंजिल तक ले जाने का संकल्प लेते हैं।
नए साल 2025 की बधाई देने वालों में सांसद डॉ मीसा भारती, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी,राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, डॉ कांति सिंह,राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रो मनोज कुमार झा, राज्यसभा सांसद संजय यादव,राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव , सैयद फैसल अली, बीनू यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ तनवीर हसन, शिवचंद्र राम, सुरेश पासवान,प्रदेश के प्रधान महासचिव रणविजय साहू , कोषाध्यक्ष मो कामरान,प्रदेश राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव , प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित राजद परिवार के नेताओं ने नववर्ष 2025 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।
नेताओं ने कहा कि नया साल में गरीबी, बेबसी, बेरोजगारी, बेकारी का नाश हो। सामाजिक-आर्थिक असमानता व ऊंच-नीच का भेद मिटे। प्रेम सौहार्द बढे़, सांप्रदायिक सद्भाव स्थापित हो, इन्हीं मंगलकामनाओं के साथ सभी के स्वस्थ, सफल और खुशहाल जीवन की कामना की है। साथ ही सुनिश्चित करें कि 2025 बिहार की माताओं-बहनों के सशक्तिकरण, आर्थिक व सामाजिक ताकत और उत्थान का वर्ष बने.
माई_बहिन_मान_योजना से हर माँ-बहन के जीवन में खुशियों का दीप जले अरहर के चेहरे पर मुस्कुराहट हो.
शुभकामनाओं वाले होर्डिंग में राजद ने लिखा है-
नया साल है नई उमंग आओ जुड़े राजद संग.
सरकार बनेगी वादों संग सौगात मिलेगी रंग बिरंग
आओ चले तेजस्वी संग सरकार बनेगी आपकी यंग