Join Us On WhatsApp
BISTRO57

लालू की लाडली रोहिणी आचार्य ने चूहे के बहाने नीतीश सरकार पर बोला हमला..

Lalu's beloved daughter Rohini Acharya attacked Nitish gover

Patna - बिहार में एक बार फिर से चूहे के बहाने राजनीतिक बयान बाजी हो रही है. लालू प्रसाद की बेटी और सारण लोकसभा क्षेत्र की Rjd प्रत्याशी रही रोहिणी आचार्य ने  चूहे के बहाने बिहार की नीतिश सरकार पर हमला बोला है.

 रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि चूहा' ही बिहार की फेल डबल - इंजन वाली सरकार का मैस्कॉट ( Mascot / प्रतीक ) है ... चूहे और अनैतिक गठबंधन वालों की करतूतें भी एक समान हैं , चूहा बड़बोलों की सरकार के तमाम खोखले दावों की पोल कुतर कर खोल देता / दे रहा  है और जबरिया गठबंधन की सरकार चला रहे लोग बिहार को कुतर रहे हैं.


 बताते चलें कि इससे पहले चूहे के द्वारा जप्त शराब पीने की दलील बिहार सरकार के मंत्री द्वारा दी गई थी, जिसके बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हुई थी और अभी हाल ही में पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज में मौत के बाद एक शव के आंख निकालने के आरोप पर मेडिकल प्रबंधन ने कहा था कि शव की आंख चूहे ने खा ली है. इसके बाद एक बार फिर से चूहे को लेकर राजनीतिक बयान बाजी तेज हो गई है.

bistro 57

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp