पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के मतदान के लिए आज प्रचार का अंतिम दिन है। पहले चरण के मतदान के बाद NDA और महागठबंधन दोनों अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है और 14 नवम्बर के बाद सरकार बनाने का दावा भी कर रहा है। इस बीच एक तरफ जहाँ महागठबंधन ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया है तो दूसरी NDA ने नीतीश कुमार को। महागठबंधन की तरफ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने में लालू यादव समेत पूरा कुनबा जी जान से जुटा हुआ है।
यह भी पढ़ें - पत्नी के साथ चुनाव प्रचार में निकले मनोज तिवारी ने अपने ही गीत को बताया अश्लील, कहा बिहार के लोग कट्टा...
एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए लालू यादव ने महागठबंधन की जीत का दावा करते हुए कहा कि इस बार हर हाल में नीतीश कुमार सत्ता से हटाना है और तेजस्वी को सत्ता में बैठाना है। लालू यादव ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद हमलोग बेरोजगारी को दूर करेंगे और बिहार का विकास करेंगे। लालू यादव ने किसी खास परिस्थिति में नीतीश कुमार के साथ जाने के सवाल पर कहा कि हम अब उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे। उनसे हम लोग किसी भी तरह से संपर्क में नहीं हैं और न ही उनके साथ जायेंगे।
यह भी पढ़ें - NDA जनता के जनादेश से नहीं बनाता है सरकार, मुकेश सहनी ने विजय चौधरी पर भी लगाये गंभीर आरोप...