पटना: बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया पोस्ट से सनसनी फैला दी और अब मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। रोहिणी आचार्य ने अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव और उनके सलाहकार संजय यादव समेत अन्य पर बड़ा आरोप लगाया है। रोहिणी आचार्य ने राजनीति और परिवार से दुरी बनाने के मामले में बड़ा बयान दिया है।
यह भी पढ़ें - लालू की बेटी रोहिणी ने छोड़ दिया पार्टी, परिवार से भी तोड़ा नाता, इन व्यक्तियों पर लगाये आरोप...
रोहिणी ने कहा कि मेरा कोई परिवार नहीं है। आप जा कर संजय, रमीज और तेजस्वी से जा कर पूछिए, इन लोगों ने ही मुझे परिवार से निकाला है। इन लोगों ने ही मुझे निकाला है, किसी को कोई जिम्मेवारी लेनी नहीं है। आज पूरी दुनिया बोल रही है कि चाणक्य बनेगा। आज दुनिया सवाल कर रही है कि चाणक्य क्या कर रहा है। अगर आप संजय और रमीज का नाम लीजिये तो आपको घर से निकाला जायेगा, आपको गाली दी जाएगी, चप्पल से मारी जाएगी। इस दौरान रोहिणी आचार्य ने तेज प्रताप के साथ ज्यादती को लेकर कुछ भी कहने से बचती नजर आई और बगैर कुछ बोले चली गई।
यह भी पढ़ें - लालू परिवार में बिखराव पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, कहा....