पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े बेटे और जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव की तबियत खराब हो गई जिसके बाद उन्हें अस्पताल जाना पड़ा। हालांकि करीब दो घंटे तक जांच और डॉक्टर के इलाज के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वह अपने घर लौट आये हैं। बताया जा रहा है कि डॉक्टर ने तेज प्रताप को कई तरह से परहेज करने की सलाह दी है खास कर खाने पीने की चीजों में अधिक परहेज की जरूरत बताई है।
यह भी पढ़ें - बिहार में ले सकते हैं कश्मीर के डल झील का आनंद, कम खर्च में बिहार के इन जगहों पर कर सकते हैं NEW YEAR का स्वागत...
बताया जा रहा है कि बुधवार को अचानक उनके पेट में दर्द होने लगी जिसके बाद उन्हें कंकड़बाग स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज किया। इस दौरान डॉक्टरों ने उनकी कई तरह की जांच की और किसी गंभीर और चिंताजनक बात नहीं होने की बात कह कर छुट्टी दे दी। बताया जा रहा है कि तेज प्रताप को डॉक्टर ने खान पान से संबंधित परहेज करने की सलाह दी है। चिकित्सकों ने बताया कि कोई चिंता की बात नहीं है और समय से इलाज मिलने की वजह से अब उनकी स्थिति स्थिर है।
अस्पताल से निकलने के बाद तेज प्रताप ने मीडिया से भी बातचीत की और कहा कि अब वे बेहतर महसूस कर रहे हैं। उन्होंने अपने छोटे भाई तेजस्वी और परिवार समेत राज्य के लोगों को नए वर्ष की शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि मंगलवार को भी तेज प्रताप यादव अस्पताल में पहुंचे थे जहां वे कंबल और मोटा मफलर बांधे नजर आये थे। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात तेज प्रताप किसी अन्य मरीज को देखने पहुंचे थे लेकिन बुधवार की सुबह अचानक उनकी खुद की तबियत बिगड़ गई और वे अस्पताल पहुंच गए।
यह भी पढ़ें - लापता हो गए चिराग के जीजा! जमुई में सड़कों पर पोस्टर लगा खोजबीन जारी...