Join Us On WhatsApp

लालू के लाल तेज प्रताप कम नहीं होने दे रहे तेजस्वी की टेंशन, एक बार फिर कर दी बड़ी घोषणा...

कथित प्रेम प्रसंग में पार्टी और परिवार से बाहर किये जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी जनशक्ति जनता दल का गठन किया. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब तेज प्रताप अपनी पार्टी की मजबूती पर काम करना शुरू कर रहे हैं और....

Lalu's son Tej Pratap is not letting up on adding to Tejashw
लालू के लाल तेज प्रताप कम नहीं होने दे रहे तेजस्वी की टेंशन, एक बार फिर कर दी बड़ी घोषणा...- फोटो : Darsh News

पटना: राजद सुप्रीमो लालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव परिवार और पार्टी से निकाले जाने के बाद लगातार अपने ही छोटे भाई तेजस्वी यादव के लिए मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। हालांकि मीडिया से बात करते हुए वे अपने छोटे भाई को आशीर्वाद भी देते हैं लेकिन मौका देख कर तंज कसने से भी नहीं चूकते हैं। अब लालू के लाल तेज प्रताप ने एक बड़ी घोषणा कर अपने ही भाई की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।

दरअसल तेज प्रताप यादव ने अपनी नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल में सदस्यता अभियान की घोषणा की है। उन्होंने घोषणा की कि 12 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे से उनके सरकारी आवास 26 एम स्ट्रैंड रोड से वे पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। तेज प्रताप यादव के इस घोषणा से तेजस्वी की मुश्किलें निश्चित तौर पर बढने वाली है क्योंकि वे भी लालू यादव के बेस वोट बैंक में ही पहला सेंध लगायेंगे। लालू की पार्टी राजद के हजारों समर्थक हैं जो तेज प्रताप यादव यादव का समर्थन करते हैं और उनके जनशक्ति जनता दल की सदस्यता लेने से राजद कमजोर हो सकती है।

यह भी पढ़ें    -      सुबह सुबह बिहार बोर्ड ऑफिस के सामने जमा हो गये दर्जनों STET अभ्यर्थी, इस मांग के साथ करने लगे नारेबाजी फिर...

बता दें कि पार्टी से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव राजनीतिक मैदान में खुल कर अपने भाई के विरुद्ध खड़ा भी होते दिखते रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्होंने राजद उम्मीदवार के विरुद्ध अपने उम्मीदवार उतारे थे और उनके लिए वोट मांगने भी पहुंचे थे। परिणाम भले ही तेज प्रताप यादव के पक्ष में नहीं था लेकिन उन्होंने तेजस्वी यादव की टेंशन जरुर बढ़ा दी थी और एक बाद फिर उनकी घोषणा से राजद और तेजस्वी यादव की टेंशन बढने वाली है।

यह भी पढ़ें    -      'लैंड फॉर जॉब' मामले में लालू यादव और उनके परिवार के विरुद्ध सुनवाई पर राउज एवेन्यू कोर्ट ने..., CBI ने...


Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp