पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी गठबंधन और दलों में लगातार घमासान मचा हुआ है। इसी बीच शुक्रवार को राबड़ी आवास में चुनाव समिति की बैठक की जा रही है जिसमें लालू यादव उम्मीदवारों के नाम पर अपना मुहर लगायेंगे। बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के आला नेता जुटने लगे हैं। मामले में राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने बताया कि उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य और केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होने वाली है। चुनाव समिति के सभी सदस्य पहुँच रहे हैं, बैठक में अब हमलोगों से क्या सुझाव माँगा जाता है और क्या निर्णय होगा यह बाद में बताएँगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर बात फाइनल हो चुकी है और संभव है आज ही शाम में आपलोगों को बुलाया जायेगा।
यह भी पढ़ें - पहले चरण के मतदान के लिए नामांकन आज से, इस दिन तक प्रत्याशी करवा सकेंगे...
इधर चुनाव समिति की बैठक से राबड़ी आवास के बाहर समर्थकों की भी भारी जुटी है। कुछ समर्थक तो लालू यादव की गाड़ी के आगे भी कूद गए। समर्थकों की मांग थी कि पूर्व विधायक सरोज यादव को बड़हरा से उम्मीदवार बनाया जाये। बता दें कि इससे पहले राजद के कार्यकर्ता मसौढ़ी, जहानाबाद और मखदुमपुर विधायक के विरोध में भी राबड़ी आवास के बाहर और अंदर घुस कर हंगामा कर चुके हैं। कार्यकर्ताओं की मांग थी कि इन तीनो विधायकों ने अपने क्षेत्र में कोई विकास का काम नहीं किया है इसलिए इस बार उन्हें उम्मीदवार नहीं बनाया जाये जबकि बुधवार की शाम और आज पूर्व विधायक सरोज यादव के समर्थक टिकट की मांग करने पहुंचे और जम कर नारेबाजी की। इस दौरान समर्थक राबड़ी आवास के अंदर भी घुस गए थे जबकि आज लालू यादव के काफिले के आगे ही कूद गए।
यह भी पढ़ें - पप्पू यादव ने कहा नहीं डरेंगे अब चुनाव आयोग ने दर्ज कराया केस, वैशाली में खुलेआम बांटे थे...