लालू यादव के बयान पर सीएम नीतीश कुमार से हुआ सवाल
नीतीश ने लालू यादव जे बयान के सवाल पर मीडिया के सामने ही जोड़ लिया हाथ
आख़िर क्यों रियेक्ट नहीं कर रहे सीएम नीतीश!
दरअसल आरजेडी सुप्रीमो ने लालू यादव ने कहा था कि सीएम नीतीश आना चाहते है तो आजाए मिलकर काम करेंगे,उनके लिए गेट खुला है
लालू यादव के बयान पर जिसमे उन्होंने कहा है की नीतीश आयेंगे तो हम उन्हें लेलेंगे
इसपर शपथ ग्रहण के दौरान नीतीश से सवाल हुआ तो नीतीश कुमार ने कुछ भी नहीं कहा
मीडिया के सवालों के सामने जोड़ लिए हाथ