10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है राबड़ी देवी के जन्मदिन पर उनके प्रशंसक उन्हें खुश करने के लिए मिठाईयां..गुब्बारे और गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं तो कोई मछली लेकर राबड़ी आवास पहुँचा है इस प्रशंशक की दलील है कि लालू परिवार साल के पहले दिन मछली को देखकर ना सिर्फ पूरा साल उनका शुभ रहनेवाला है बल्कि इसके जरिये तेजस्वी यादव बिहार की सत्ता पर काबिज भी होंगे..