Daesh NewsDarshAd

लालू यादव के ट्वीट पर नीरज कुमार का बयान

News Image

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने एक ट्वीट किया ट्वीट में लिखा श्रमिकों का बल राष्ट्रीय जनता दल 

 उन्होंने आगे लिखा कि राजद की सरकार बनने पर बिहार वासियों को काम के लिए अन्य राज्यों में नहीं जाना पड़ेगा बिहार में उद्योग धंधे स्थापित कर रोजगार सृजन कर अपने-अपने प्रदेश को हर हाथ को काम दिया जाएगा पलायन को रोका जाएगा 

 इस पर जनता दल हमलावर हो गई है जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि लालू यादव जी आप के पास जो ना  नौ मन घी राधा नाचेगी 

 उन्होंने कहा कि लालू यादव जी आपके साले ने इस बात का खुलासा किया कि लालू यादव के सरकार के समय मुख्यमंत्री आवास योजना  बनाया जाता था अब बताइए आप अपने साल की कहे गए बातों पर क्यों नहीं जवाब दे रहे हैं क्योंकि आप तो अपने उद्योग के बेताज बादशाह रहे हैं आप तो यह काम करवाते थे कि ले देकर सब कुछ  लो.

 उन्होंने कहा कि आपका समय में अपहरण बंद और अब आज उद्योग मेला लग रहा है निवेशक आ रहे हैं चनपटिया मॉडल बिहार में लग रहा है आप इस पर भी अपना मनत्व कम से कम दे दीजिए 

 पप्पू यादव के द्वारा यह का जाने पर की कुछ लोग नीतीश कुमार को मरवाना और खत्म करना चाहते हैं जिसमें जीडीयू के लोग भी हैं नीरज कुमार ने कहा कि छोड़िए जहां वह रहे हैं वहां बैठ रहा हूं नीतीश कुमार ग्लोबल थिंकर हैं नीतीश कुमार को क्या-क्या पुरस्कार नहीं मिला अब ऐसे व्यक्ति के बारे में इस तरह का मानत्व देना अपने आप में जग ह साई करना है  

Darsh-ad

Scan and join

Description of image