Join Us On WhatsApp

लालू यादव ने लोगों से की अपील तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाए

Lalu yadv ne logo se ki apil tejsvwi ko mukhymntri bnae

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव आज नालंदा जिले के इस्लामपुर स्थित खानकाह मैदान पहुंचे। जहा उन्होंने पूर्व विधायक स्व कृष्ण वल्लभ यादव के 24 वे पुण्यतिथि के मौके पर भाग लिया है। इस दौरान उन्होंने उनके प्रतिमा पर पुष्प माल्यार्पण किया है। इतना ही नहीं उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी की सरकार बनी तो हम बिहार वासियों को फ्री में बिजली देंगे, इतना ही नहीं रोजगार के अवसर भी मिलेगा, महिलाओं को 25 सौ खाते में झारखंड की तरह दिया जाएगा। उन्होंने साफ़ कहा कि हम जो कह्ते हैं वह करते हैं 



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp