लालू यादव पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
लालू यादव के द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर दिए गए बयान पर कहा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव राजनीतिक तौर पर एक चोर के तरह साबित हुए हैं
लालू यादव बिहार के खजाने को चुराने वाले चोर हैं
लालू यादव ने चोरी करके बिहार के गरीबों का पैसा चुराने का काम किया
यह पंजीकृत अपराधी आज देश के गृह मंत्री को गाली देने का काम कर रहे हैं
लालू यादव जैसा अपराधी जिस राज्य में रहेगा वह राज कभी बड़ा नहीं हो सकता
यह दुर्भाग्य है बिहार का लालू जैसा राजनेता को बिहार को बिहार के लोगों झेलना पड़ता है
लालू यादव जेल से यह कहकर बाहर आए कि वह बीमार है
बाहर आकर राजनीति कर रहे हैं और लोगों को गाली देने का काम कर रहे हैं
बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद भाटवा दाग है