Join Us On WhatsApp

लालूजी की जमीन खिसक चुकी है, वे बोरो प्लेयर की तलाश में हैं - जीतन राम मांझी

Laluji's ground has slipped, he is looking for a Boro player

Gaya - राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा हम बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए दरवाजा खुला होने के बयान पर बिहार में राजनीति गर्म है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी  उनके ऑफर को परोक्ष रूप से ठुकरा दिया है, वहीं  केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने इस मुद्दे पर लालू प्रसाद यादव पर तंज कसा है.

 बोधगया में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि वे बुला रहे हैं और बुलाते रहे, उन्हें एक बोरो प्लेयर की जरूरत है. लालू यादव समझ रहे हैं कि उनके पैर के नीचे की धरती खिसक रही है, उन्होंने जो काम किया है वे खुद जानते हैं, उनके बुलाने से कोई फर्क नहीं पड़ता है. एनडीए गठबंधन सशक्त है.

वहीं प्रशांत किशोर द्वारा किए जा रहे आमरण अनशन पर उन्होंने कहा कि उनको जो करना है करते रहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. वे राजनीतिक खेल खेल रहे हैं. आमरण अनशन करना है, तो करते रहे. सरकार अच्छा काम कर रही है. बीपीएससी अभ्यर्थियों की परीक्षा ली जा चुकी है, अब कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है.

वही उन्होंने कहा कि ऐसी सूचना मिल रही है कि जन वितरण प्रणाली केंद्रों पर 5 किलो की जगह 4 किलो अनाज दिया जा रहा है. यानी एक किलो अनाज काम दिया जाता है. जब लाभार्थी पीडीएस दुकानदार से इस संबंध में बात करते हैं तो कहा जाता है कि उन्हें ऊपर कमीशन देना पड़ता है. यह बड़ा ही गंभीर मामला है. हम जिला प्रशासन को चेतावनी देना चाहते हैं, इस पर अविलंब रोक लगाया जाए. पूरे गया जिले में इस तरह की शिकायत मिल रही है. सभी केंद्रों पर अनाज कम दिए जाने का मामला एक गंभीर विषय है. इस पर प्रशासन त्वरित कार्रवाई करे.


रिपोर्ट- मनीष कुमार

                

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp