Motihari:-नारकोटिक्स स्टॉक की सूचना पर पूर्वी चंपारण के तीन थानों की पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नशीला दवा बरामद की है.
यह कार्रवाई जिले के घोड़ासहन के भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में हुई है. सिकरहना एसडीपीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में तीन थानों की पुलिस ने देर रात्रि छापेमारी की और घोड़ासहन शहर के सत्यम इंटरप्राइजेज नामक दवा दुकान से भारी मात्रा में नशीला दवा बरामद किया है।आलमीरा, पलंग, सोफा में दवाइयां छुपा कर रखी हुई थी. बरामद की गई दवाओं की गिनती ड्रग्स इंस्पेक्टर और मजिस्ट्रेट की निगरानी में की जा रही है। दुकानदार सुरेन्द्र प्रसाद जयसवाल मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है। आरोपी के पत्नी और बेटे को हिरासत में लिया गया है.
एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि सुरेन्द्र जयसवाल पहले भी नेपाल में नशीली दवाओं के साथ पकड़ाया था और कुछ महीनों पूर्व ही नेपाल से छूटकर आया था।पुलिस की एक टीम उसकी तलाश में जुटी हुई है।जितना थाना क्षेत्र से एक तस्कर भारी मात्रा में नशीला दवा व इंजेक्शन के साथ पकड़ाया था। जिसकी निशानदेही पर छापेमारी चल रही है।पुलिस अब इस मामले में बैकवर्ड और फॉरवर्ड कनेक्शन को टटोल रही है और अन्य कई दुकानदारों को भी पुलिस अपनी रडार पर रखा है।
मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट