Daesh NewsDarshAd

पश्चिम चंपारण में बड़ी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार..

News Image

Bettiah :- पश्चिम चम्पारण पुलिस ने शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. गुप्त सुचना पर नौतन थाना क्षेत्र से पिकअप से 47 कार्टन विदेशी शराब हुआ बरामद की है. इसके साथ ही चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है ।

नौतन में पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त छापेमारी में  पिकअप से 47 कार्टन  विदेशी शराब जब्त किया गया ।साथ ही पिंकअप चालक व एक धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार  दोनों धंधेबाज बरवत परसाईन के मुन्ना कुमार व अवधेश कुमार हैं। 

थानेदार ने बताया कि  पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दियारा से पिकअप  पर भारी मात्रा में शराब का खेप लेकर धंधेबाज बेतिया की तरफ़ निकलने वाले है। त्वरित कार्रवाई करने पर शराब के साथ धंधेबाजों को पकड़ा गया । पिकअप की तलाशी में पुलिस को 08 पीएम गोल्ड के 33 कार्टून, राॅयल स्टेग के 12 कार्टून और आफिसर च्वाइस के 2 कार्टून बरामद किया गया है।

 बेतिया से आशीष की रिपोर्ट

Darsh-ad

Scan and join

Description of image