Daesh NewsDarshAd

गोपालगंज में बड़ी मात्रा में शराब बरामद, ट्रेक्शन में दो गिरफ्तार ..

News Image

Gopalganj -पूर्ण रूप से शराबबंदी वाले बिहार में  शराब की तस्करी लगातार हो रही है और पुलिस कार्रवाई भी कर रही है.

इसी कड़ी में गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाने के पुलिस ने वाहन जांच के दौरान थाना क्षेत्र के NH27 बलथरी चेक पोस्ट से एक बड़ी ट्रक से 1790 लीटर शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार शराब तस्करों में सोनू कुमार और विशाल कुमार शामिल है। यह दोनों छपरा जिला के डोरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुरबिंदगांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस ने शराब और ट्रक को जप्त कर लिया है।

वही शराब के साथ गिरफ्तार दोनों शराब तस्करों से पुलिस पूछताछ करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

गोपालगंज सदर एसडीपीओ प्रांजल ने बताया कि कुचायकोट थाना अध्यक्ष आलोक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश की तरफ से बड़ी शराब की खेप की तस्करी होने वाला है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यह कार्रवाई की है जिसमें पुलिस को यह सफलता मिली है।

रिपोर्ट -शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव

Darsh-ad

Scan and join

Description of image