Daesh NewsDarshAd

झारखंड विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन, कई दिग्गज करेंगे चुनाव प्रचार

News Image

Ranchi - झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के प्रचार का आज अंतिम दिन है. अंतिम दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई वीवीआईपी नेता आज कई जनसभा को संबोधित करेंगे.

 आज शाम 5  बजे के बाद चुनाव प्रचार खत्म हो जाएगी और फिर प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के जरिए मतदाताओं से अपने लिए आशीर्वाद मांगेंगे. बताते चले हैं कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 43 विधानसभा की सीटों के लिए 13 नवंबर को वोटिंग हुई थी और अब बाकी बच्चे 38 सीटों के लिए दूसरे एवं अंतिम चरण में 38 सीटों के लिए वोटिंग होना है. इस दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी,जेएलकेएम के अध्यक्ष जयराम महतो,लोबिन हेम्ब्रम, हेमलाल मुर्मू, स्टीफन मरांडी, रबिन्द्रनाथ महतो, सीता सोरेन, बसंत सोरेन, लुईस मरांडी, बादल पत्रलेख , हफीजुल हसन, रणधीर सिंह, प्रदीप यादव, दीपिका पांडेय सिंह, कल्पना सोरेन, अमर बाउरी, पूर्णिमा नीरज सिंह और सुदेश महतो जैसे भी Vvip नेताओं के किस्मत का फैसला होना है.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image