Daesh NewsDarshAd

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के प्रचार का अंतिम दिन आज...

News Image

Desk - महाराष्ट्र विधानसभा के 288 सीटों के लिए बुधवार 20 नवंबर को मतदान होना है, और आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है शाम 5:00 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा उसके बाद सभी प्रत्याशी जनसंपर्क अभियान के जरिए वोटरों से  आशीर्वाद मांगेंगे.

 चुनाव प्रचार के अंतिम दिन महाराष्ट्र के दोनों महागठबंधन के बड़े नेताओं के आज कई जनसभायें हैं जिसमें वे मतदाताओं से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में वोटिंग की अपील करेंगे, साथ ही एक दूसरे गठबंधन एवं उनके नेताओं पर निशाना साधेगें .

 मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय मंत्री और बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा ठाणे, सोलापुर और अहमदनगर में  जनसभाओं को संबोधित करेंगे और बीजेपी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार करेंगे.मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव मुंबई में 3 रोड शो कर समर्थन जुटाएंगे. उनके रोड शो कालिना, धारावी और सायन में होंगे.केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की आज गोंदिया और नागपुर में रैलियां हैं.

वहीं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, और केंद्र की मोदी सरकार पर हमला करते हुए अपने गठबंधन के पक्ष में अपनी बात रखेंगे.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image