पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज को लेकर मुकाबला लगातार जारी है. तो वहीं अब यह सीरीज अपने आखिरी दौर में पहुंच गई है. इसी क्रम में टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमों के बीच आज यानि कि 18 नवंबर को खेला जा रहा है. बता दें कि, मैच का आयोजन होबार्ट के बेरेलिव ओवल स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें ऑस्ट्रेलिया की कमान जोश इंगलिश के हाथों में है वहीं पाकिस्तान की कप्तानी मोहम्मद रिजवान कर रहे हैं. मैच में टॉस की खास भूमिका रहने वाली है.
इधर, पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 मुकाबले से पहले इन दोनों टीमों के आंकड़े पर गौर किया जाए तो, इन दोनों टीमों के बीच अब तक टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में 27 मैच खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में 13 बार पाकिस्तानी टीम को जीत हासिल हुई है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम 13 मैचों में पाकिस्तान को मात देने में सफल रही है. तो वहीं एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.
साथ ही दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन पर नजर डालें तो, ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग-11 में मैथ्यू शॉर्ट, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, जोश इंगलिस (विकेट कीपर/कप्तान), ग्लेन मैक्सवेल, टिम डेविड, मार्कस स्टोइनिस, आरोन हार्डी, जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, एडम जम्पा, स्पेंसर जॉनसन शामिल हैं. तो वहीं पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग-11 में साहिबजादा फरहान, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), बाबर आजम, उस्मान खान, आगा सलमान, इरफान खान, अब्बास अफरीदी, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, सुफियान मुकीम शामिल हैं.