Desk :- पिछले साल दिसंबर में लखनऊ एसटीएफ ने सोविंद बिंद को एनकाउंटर में मार गिराया था और अब उसका भाई मिथुन बिंद की पुलिस हिरासत में ट्रेन से कटकर मौत हो गई है. मिथुन बिंद पर हरियाणा के अंबाला कोऑपरेटिव बैंक में 32 लॉकर तोड़कर 10 करोड़ के जेवर लूटने का आरोप था.
मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा पुलिस मिथुन बिंद को पूछताछ के लिए मुंगेर लाई थी. पुलिस के अनुसार सोमवार की सुबह मिथुन बिंद पुलिस कस्टडी से बाथरूम के वेंटिलेटर से कूद कर भागा था जिसके बाद पुलिस उसे जगह-जगह ढूंढ रही थी. इस बीच भागलपुर जमालपुर रेलखंड के अकबरनगर स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर उसकी डेड बॉडी मिली. उसके हाथ पर 5 साल के बेटे के नाम का टैटू देखकर पहचान की गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेन के लोको पायलट ने हॉर्न बजाया था फिर भी वह अचानक ट्रेन की इंजन के आगे कुद गया जिससे उसके सिर के टुकड़े हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
हरियाणा पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अंबाला कोऑपरेटिव बैंक में हुई लूट कांड का मिथुन बिंद मुख्य आरोपी था. सितंबर 2023 को अंबाला सिटी के कोऑपरेटिव बैंक में मिथुन बिंद ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर 32 लाकर तोड़ डाले थे. इस मामले में गिरफ्तार मिथुन बिंदु को हरियाणा पुलिस 8 दिन की रिमांड पर मुंगेर लेकर आई थी और उसी की निशानदेही पर एक ज्वेलरी राहुल कुमार को गिरफ्तार किया था.