बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का आज जन्मदिन है. इस खास दिन पर उनके परिवार के लोग और फैंस उन्हें याद कर रहे हैं और कई सोशल मीडिया के जरिये पोस्ट शेयर कर इमोशनल हो रहे हैं. इस खास मौके पर सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने उन्हें सपने देखने वाले लीजेंड…. सुशांत डे… इन खास शब्दों को डेडीकेट किया है. एक ओर जहां सुशांत सिंह राजपूत के ढेरों फैंस उन्हें याद कर रहे हैं तो वहीं, दिवंगत एक्टर को उनकी बहन ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मोंटाज साझा करते हुए याद किया है.
उन्होंने लिखा, स्टार सपने देखने वाले लीजेंड जन्मदिन दिन मुबारक हो भाई. आपकी रोशनी लाखों लोगों के दिलों में चमकती है. आप सिर्फ एक अभिनेता नहीं थे, आप एक साधक, एक विचारक, जिज्ञासाओं और प्रेम से भारी आत्मा थे. जिस दुनिया की अपने प्रशंसा की उन सपनों को आपने इतनी निडरता से पूरा किया. आपने हम सभी को सीमाओं से परे पहुंचना, सवाल करना और गहराई से भी से प्यार करना सिखाया.
इसके साथ ही श्वेता सिंह ने अपने भाई सुशांत सिंह के लिए आगे लिखा कि, आपकी हर मुस्कान…आपके सपने और छोड़े गए विचार हमें याद दिलाते हैं कि आपका सार शाश्वत है. आप सिर्फ एक याद नहीं, एक एनर्जी हैं, एक शक्ति जो प्रेरित करती रहती है. श्वेता सिंह ने आगे लिखा, भाई आपसे प्यार शब्दों से परे है और आपकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता. आज हम आपकी प्रतिभा, जुनून, आपकी खूबसूरत आत्मा का जश्न मनाते हैं. आइए बड़े सपने देखन, पूरी तरह से जीना और प्यार फैलाना जारी रखते हुए सुशांत का सम्मान करें सभी को हैप्पी सुशांत डे.
यह भी बता दें कि, बिहारी माटी के लाल और बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून 2020 को मुंबई के अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर ली थी. उनकी अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान कर दिया था. एक्टर ने 34 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया. वहीं, इस कदम को कोई डिप्रेशन से जोड़ रहा है तो कोई बॉलीवुड में नेपोटिज्म को एक कारण मान रहा था. आज भी उनकी मौत के रहस्य पर से पर्दा नहीं उठ पाया है.