बड़ी खबर राजधानी पटना से है जहां देर रात देखते ही देखते हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी कायम हो गया. दरअसल, पटना के बाईपास स्थित दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप भीषण आग लग गई. जानकारी के मुताबिक, टायर दुकान और होटल में आग लगी, जिसके बाद लोगों के होश ही उड़ गए. आनन-फानन में जमकल की कई गाड़ियां मौके पर बुलाई गई, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
वहीं, इस घटना को लेकर कहा जा रहा है, होटल में रखे सिलेंडर के फटने से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और आग की तेज लपटें उठने लगी. जानकारी के मुताबिक, एक के बाद एक कर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. वहीं, आग लगी का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
लेकिन, इस घटना में पूरा दुकान और होटल जलकर खाक हो गया. इधर, मौके पर पहुंची पुलिस की माने तो, छानबीन करने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि, आग कैसे लगी है. वहीं, इस घटना के बाद इलाके के लोगों की रात की नींद ही उड़ गई.