लातेहार : लातेहार पुलिस को उग्रवादियों के खिलाफ आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस संबंध में आज प्रेस वार्ता का आयोजन कर जिले के पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने पत्रकारों को बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि तुबैद कोल माइंस बालूमाथ कुशमाही साइडिंग के बीच चलने वाले पांच हाईवे में आगजनी व फायरिंग की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी बंदुआ जंगल के इलाके में फिर से आगजनी वह फायरिंग की घटना को अंजाम देने की योजना बनाने के लिए एक जगह इकट्ठा हुए हैं। इसके बाद एक टीम का गठन किया गया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बंदुआ जंगल में पहुंच गई। वहीं जब उग्रवादियों ने पुलिस बल को देखा तो फायरिंग शुरू कर दी।
उग्रवादियों के फायरिंग के जवाब में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग शुरू कर दी। पर उग्रवादी पुलिस को भारी पड़ता देख अपने हथियार और गोली को झाड़ियां में फेंकते हुए भागने लगे। आगे पुलिस कप्तान कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस बल के द्वारा भाग रहे उग्रवादियों में से दो उग्रवादियों को घेरकर पकड़ लिया। पकड़े गए उग्रवादियों में से एक का नाम अजय कुमार उर्फ अजय गंजू पिता विफ ा गंजू बंदुआ हेरहंज थाना का रहने वाला है और दूसरे की पहचान उपेंद्र यादव पिता राधेश्याम यादव बदईबथान थाना मनिका का रहने वाला है।
गिरफ्तार उग्रवादियों के निशान देही पर घटनास्थल से पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर भारी मात्रा में हथियार बरामद किया गया है।