Join Us On WhatsApp

लठबंधन बना बिहार बंद : मंत्री श्रवण कुमार का तंज, जिसकी लाठी उसकी भैंस... पप्पू यादव पर भी साधा निशाना

Lathbandhan bana Bihar band : Mantri Shravan Kumar ka tanz,

Bhagalpur : भागलपुर में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री श्रवण कुमार ने बुधवार को हुए बिहार बंद पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने महागठबंधन के बंद को लठबंधन करार दिया और जमकर निशाना साधा। मंत्री ने कहा कि, बिहार बंद महागठबंधन का नहीं बल्कि लठबंधन का था। इसमें जिसकी लाठी उसकी भैंस वाली कहावत पूरी तरह चरितार्थ हुई। एक RJD विधायक भैंस लेकर सड़क पर उतर गया और कई कार्यकर्ता लाठी लेकर प्रदर्शन करने लगे। यह सब जनता को भ्रमित करने और अराजकता फैलाने का प्रयास किया गया था। इसके साथ ही, श्रवण कुमार ने पप्पू यादव को लेकर भी तीखा बयान दिया। उन्होंने कहा कि, आपने देखा होगा कि पप्पू यादव को राहुल गांधी के काफिले में घुसने से रोका गया। उन्हें राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने तक नहीं दिया गया। इससे साफ है कि बंद के आयोजकों के बीच भी समन्वय नहीं था। महागठबंधन के अंदर ही असहमति और अविश्वास की स्थिति है। मंत्री ने बंद को पूरी तरह विफल बताते हुए कहा कि, जनता अब समझ चुकी है कि यह सब उनके भलाई के लिए नहीं बल्कि राजनीतिक नौटंकी का हिस्सा है।



Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp