Patna :-बड़ी खबर राजधानी पटना से है, जहां सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन कर रहे बीपीएससी BPSC TRE-3 के अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठी चार्ज हुआ है जिसमें कई अभ्यर्थी घायल हुए हैं वहीं कई महिला अभ्यर्थी बेहोश हो गई जिन्हें एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
बताते चलें की बीपीएससी टीआरई तीन के अभ्यर्थी सप्लीमेंट्री रिजल्ट की मांग को लेकर गर्दनीबाग धरना स्थल पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. सरकार द्वारा उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देने की वजह से आज ये अभ्यर्थी सीएम आवास का घेराव करने पहुंचे थे। पुलिस के रोकने के बावजूद अभ्यर्थी प्रतिबंधित क्षेत्र में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और छात्र-छात्राओं को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले चार महीने से प्रदर्शन कर रहें हैं लेकिन न तो कोई देखने वाला है और ना ही सुनने वाला है। सरकार रिजल्ट देने के बदले लाठी बरसा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले अभ्यर्थियों ने शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का घेराव किया था, तब शिक्षा मंत्री वहां से भागकर अभ्यर्थियों se पीछा छुड़ाया था. उस दौरान उन्होंने कहा था कि सरकार के सप्लीमेंट्री रिजल्ट जारी करने में कोई आपत्ति नहीं है लेकिन अंतिम निर्णय बीपीएससी को ही लेना है। मंत्री के आश्वासन के बावजूद जब कई दिन बीत गए तो अभ्यर्थियों के धैर्य ने जवाब दे दिया और उन्होंने सीएम आवास का घेराव करने पहुंच गए जहां पुलिस ने लाठी चार्ज किया है.