Join Us On WhatsApp

फैंस के दिल पर छाया 'लाफ्टर शेफ्स', अब्दू रोजिक दिखे तारा सिंह के अवतार में

'Laughter Chefs' captured the hearts of fans, Abdu Rojik see

कलर्स चैनल का पॉपुलर टीवी शो 'लाफ्टर शेफ्स' इन दिनों दर्शकों के दिल पर राज कर रहा है. यह शो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. दूसरे सीजन में कुछ नए चेहरों को जोड़ा गया है, जिन्होंने दर्शकों को निराश नहीं किया है. अब्दू रोजिक भी अपने कुकिंग स्किल्स से सबको चौंका रहे हैं. साथ ही साथ वह शो में अब तारा सिंह बनकर पहुंचे हैं. जिन्हें देख हर कोई हैरान है. इधर, राहुल वैद्य की भी खाने-पीने की चीजों के बारे में जानकारी का भी मजाक बन रहा है.
दरअसल, सेट पर एक वाकया देखा गया कि, 'लाफ्टर शेफ्स' के नए प्रोमो में भारती सिंह सबसे पूछती हैं कि अब्दू रोजिक कहां है. अंकिता लोखंडे, रुबीना दिलैक और एल्विश यादव भी छोटा भाईजान के बारे में सवाल करते हैं कि वह कहां हैं. इसके बाद वह पगड़ी बांधे, पठानी कुर्ते-पायजामे में कंधे पर हैंडपंप रखे एंट्री करते हैं और बैकग्राउंड में गाना बजता है 'मैं निकला गड्डी लेके'... सभी उनके इस लुक को देख चौंक जाते हैं और डांस करना शुरू कर देते हैं. इसके बाद भारती काला टीका लगाते हुए कहती हैं कि कोई उनके अब्दू को नजर नहीं लगाएगा.इसके अलावा दूसरे प्रोमो में समर्थ जुरैल बैंगन को ग्रेड करते नजर आते हैं. जब भारती पूछती हैं कि वह क्या कर रहे हैं तो वह बताते हैं कि बैंगन का पराठा बना रहे हैं, जिसे सुन रुबीना दिलैक अजीब सा मुंह बनाती हैं और कहती हैं कि ये कौन बनाता है. भगवान करे कोई न खाए. इसके अलावा एक और प्रोमो जारी किया गया, जहां कृष्णा अभिषेक शेफ हरपाल सिंह से पूछते हैं कि, उन्हें ये मैश पोटेटो क्यों दिए हैं ? तो रुबीना बताती हैं कि वह डालडा है. इसके बाद समर्थ कहते हैं कि वह मैदा है. फिर रुबीना कहती हैं कि ये डालडा है. तो राहुल कहते हैं कि डालडा- मैदा से ही बनता है. ये सुन हरपाल भी शॉक्ड हो जाते हैं. लेकिन, राहुल अपनी बात पर अड़े रहते हैं और पूरे विश्वास से कहते हैं कि हां मैदा, डालडा से बनता है. इसके बाद रुबीना कहती हैं- जोरदार तालियां राहुल कृष्ण वैद्य के लिए.

Scan and join

darsh news whats app qr
Join Us On WhatsApp