Patna :- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार के नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मिलने राजभवन पहुंचे. तेजस्वी ने बिहार का राज्यपाल बनने पर मोहम्मद आरिफ खान को बधाई दी,वहीं नए साल की भी शुभकामनाएं दी.
बताते चलें कि आरिफ मोहम्मद खान गुरुवार 2 जनवरी को बिहार के राज्यपाल के रूप में शपथ लेने वाले हैं. पटना हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस उन्हें बिहार के राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर की जगह पर मोहम्मद आरिफ मोहम्मद खान को बिहार का राज्यपाल केंद्र सरकार ने बनाया है. निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को विदाई दी जा चुकी है.
दिल्ली से पटना लौटने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी राजभवन जाकर नए राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का स्वागत किया था वहीं निवर्तमान राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर को विदाई दी थी. आज नीतीश कुमार की मां के पुण्यतिथि में भी राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान नालंदा के कल्याण विभाग पहुंचे थे जहां नीतीश कुमार ने उनका स्वागत किया था.