पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में राजद समेत पुरे महागठबंधन की करारी हार हुई जिसके बाद अब सभी दल अपनी हार की समीक्षा करने की शुरुआत कर दी है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने अपने सभी जिलाध्यक्षों को जिलास्तर पर समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट दाखिल करने का निर्देश जारी किया है तो दूसरी तरफ राजधानी पटना में श्तित राजद कार्यालय में दो दिवसीय समीक्षा बैठक की जा रही है। राजद कार्यालय में लगातार दूसरे दिन पार्टी के वरिष्ठ नेता समेत अन्य नेता बैठ कर हार पर चर्चा कर रहे हैं इस बीच राजद नेता तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें - बिहार में भ्रष्ट सरकारी कर्मियों की खैर नहीं, CM नीतीश निगरानी विभाग की समीक्षा करते हुए दिए कई निर्देश...
एक जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ मुलाकात कर सकते हैं। हालांकि दिल्ली रवाना होते वक्त पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने जब तेजस्वी यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और चुप्पी साधे हुए अंदर चले गए। बता दें कि राहुल गांधी ने बिहार के पार्टी नेताओं को भी दिल्ली तलब किया है। दिल्ली जाने से पूर्व बुधवार की शाम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा था कि विभिन्न राज्यों में चल रहे SIR के विरोध में रैली पर चर्चा की जाएगी साथ ही कांग्रेस आलाकमान के साथ चुनावी हार पर भी चर्चा होगी।
यह भी पढ़ें - एक और धन कुबेर अधिकारी चढ़ा निगरानी के हत्थे, छापेमारी में अकूत संपत्ति का खुलासा...