Daesh NewsDarshAd

अखबार बेचने के लिए साइकिल सीखी, अब पर्यावरण के प्रति जागरूकता के लिए कर रहे हैं देश का भ्रमण..

News Image

Aurangabad _देश के जाने माने साइक्लिस्ट शंकर ठाकुर वाहनों से हो रहे प्रदूषण में कमी लाने के लिए जागरूकता अभियान राष्ट्रव्यापी साइकिल यात्रा के जरिए चला रहे हैं.वे 6 हज़ार किलोमीटर की लंबी यात्रा छोटी सी साइकिल के जरिए दिल्ली के इंडिया गेट आरंभ की है. बिहार के औरंगाबाद पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत और अभिनंदन किया गया और उनके कार्य की तारीफ की गई.
औरंगाबाद में चर्चित स्थानीय साइक्लिस्ट पवन सिंह के नेतृत्व में शहरवासियों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया और यात्रा की सफल होने की शुभकामनाएं दी।                इस दौरान साइकिलिस्ट  शंकर ठाकुर ने बताया कि इस बार वे पर्यावरण की सुरक्षा के संकल्प के साथ साइकिल यात्रा पर निकले है। उन्होने कहा कि शारीरिक तौर पर फिट रहने के लिए साईकिल चलाना बेहद फायदेमंद है और फिट रहकर ही आप देश के विकास में योगदान दे सकते है। शंकर ने युवाओं को स्वस्थ रहने के लिए साइकिल चलाने की सलाह दी।

शंकर ने कहा कि आज वाहनों की तेजी से बढ़ रही संख्या और उनसे फैलने वाले प्रदूषण को साइकिल के इस्तेमाल से काफी हद तक कम किया जा सकता है। इसी उद्देश्य के साथ उनकी यह यात्रा देश भ्रमण पर निकली है।  

   बताते चलें कि शंकर झारखंड के बोकारो के एलएच मोड़ के पास के रहने वाले है। वें    दिल्ली में एक स्पोर्ट्स कंपनी में काम करते है। शंकर अपने पिता दीनानाथ ठाकुर  के साथ 10 साल की उम्र से साइकिल चला रहे हैं। पिता के साथ अखबार डिस्ट्रीब्यूशन के काम में वें प्रतिदिन 50 से 60 किलोमीटर साइकिल चलाया करते थे। घर चलाने में पिता की मदद करने के दौरान ही उन्हे साइकिल चलाने की जो आदत लगी, वह अब शौक के बाद प्रोफेशन बन गया है। शंकर जब भी अपने घर बोकारो आते हैं, तो वह साइकिल से ही आते हैं। 1,264 किलोमीटर का सफर वह साइकिल से करीब 7 से 8 दिनों में पूरा कर लेते हैं।

 साइक्लिस्ट के रूप में शंकर ठाकुर देश-विदेश में जलवा दिखा चुके है। वें इंडिया ब्रेभेट साइकिल प्रतियोगिता के 200 किलोमीटर 13 घंटे में, 300 किलोमीटर 20 घंटे में, 400 किलोमीटर 27 घंटे में, 600 किलोमीटर 40 घंटे में, 1000 किलोमीटर 75 घंटे में और 1200 किलोमीटर 90 घंटे में हिस्सा ले चुके हैं। साथ ही फ्रांस में पेरिस क्लब परिसियन के पेरिस ब्रेस्ट पेरिस, पीटीपी साइकिलिंग प्रतियोगिता में 1200 किलोमीटर  90 घंटे में भाग ले चुके है।  

 औरंगाबाद से गणेश की रिपोर्ट 
 

Darsh-ad

Scan and join

Description of image