कैमूर: कैमूर जिले से एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है, जहाँ एक करोड़ 25 लाख रुपये के लेनदेन को लेकर युवक शिवम पटेल की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस मामले में मुख्य आरोपी मयंक राज बिशु और उसके पिता विनय सिंहा को गिरफ्तार कर लिया है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है। पुलिस के अनुसार, मृतक शिवम पटेल ने ठेकेदारी के नाम पर आरोपी पक्ष को करीब एक करोड़ 25 लाख रुपये दिए थे। आरोप है कि रकम वापस नहीं की जा रही थी, इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। 25 दिसंबर को शिवम पटेल और आरोपी मयंक राज बिशु के बीच इसी मुद्दे पर तीखी नोकझोंक हुई थी। इसके बाद शिवम घर से निकला, लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। जब अगले दिन सुबह तक शिवम घर नहीं पहुंचा तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। परिजनों ने शक के आधार पर मयंक राज बिशु के खिलाफ गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कराई। सोमवार को शिवम के मोबाइल पर कॉल किया गया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सर्च ऑपरेशन तेज किया।
यह भी पढ़ें: NH-27 किनारे अचानक धधकी आग, कबाड़ी दुकान बनी आग का गोला
खोजबीन के दौरान भभुआ हवाई अड्डा के उत्तर बधार क्षेत्र में सरसों के खेत से शिवम पटेल का शव बरामद किया गया। शव मिलने की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। आक्रोशित परिजनों ने शव को पटेल चौक पर रखकर काफी देर तक हंगामा किया। बाद में पुलिस ने समझा-बुझाकर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। मौके पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला, भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती और मोहनिया डीएसपी प्रदीप कुमार सहित कई थानों की पुलिस मौजूद रही। मामले की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया है। भभुआ डीएसपी मनोरंजन भारती ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या के कारणों का स्पष्ट खुलासा होगा। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: चोरी का तेल, केमिकल्स का खेल और नकली ईंधन! मोतिहारी में बड़े सिंडिकेट पर पुलिस की रेड