Muzaffarpur - बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से है जहां तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय उम्मीदवार राजेश कुमार रौशन की अचानक मौत हो गई है. इस मौत की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. उसके बाद राजेश कुमार के समर्थक और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं की भीड़ लग गई. सभी ने राजेश कुमार रोशन की मौत पर दुख जताते हुए श्रद्धांजलि दी है.
मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार रोशन आज सुबह अपने घर से टहलने निकले थे कि अचानक रास्ते में वो गिर गए और जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई । घटना के बाद से परिजनो में चित्कार मच गई है।
आपको बता दें कि बतौर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में 15 नवंबर शुक्रवार को उन्होंने अपना नामांकन दाखिल किया थाऔर मैदान में उतर गए थे,नामांकन के दौरान उन्होंने लोगो से वोट की अपील भी की थी। उन्होंने इसको लेकर के लिए कहा था बीजेपी और NDA के लिए क्या यहां से कोई उम्मीदवार नहीं मिला था जो मिथिला क्षेत्र से उम्मीदवार लाकर उतरा गया था।जिसके बाद उन्होंने अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़े किया था, और भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य पद से इस्तीफा देकर उन्होंने तिरहुत स्नातक उपचुनाव में नामांकन दाखिल किया था. मृतक राकेश बीजेपी के साथ ही सच्चिदानंद सिन्हा विचार मंच के अध्यक्ष सहित कई संस्थानों से जुड़ कर समाज सेवा किया करते थे।
मुजफ्फरपुर से मुकेश ठाकुर की रिपोर्ट