Patna - बिहार में सरकारी स्कूल के शिक्षकों के स्थानांतरण की प्रक्रिया चल रही है इस बीच एक दिसंबर से शिक्षकों ने अलग-अलग वजहों से ट्रांसफर के लिए अपना आवेदन ऑनलाइन जमा किया है. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अभी तक सरकारी विद्यालयों में कार्यरत 545182 शिक्षकों में महज 33227 शिक्षकों ने स्थानांतरण के लिए आवेदन किए हैं. अभी 15 दिसंबर तक आवेदन की तिथि है. सात अलग-अलग कारणों के साथ शिक्षक ट्रांसफर के लिए आवेदन दे रहे हैं. इनमें अभी तक जो अलग-अलग कैटेगरी में आवेदन आए हैं वह इस प्रकार हैं.
1.असाध्य बीमारियां (जैसे कैंसर)- 163 शिक्षकों ने असाध्य बीमारियों के आधार पर तबादले का अनुरोध किया है.
2. गंभीर बीमारियां - 456 शिक्षकों ने गंभीर बीमारियों का हवाला देते हुए तबादले का आवेदन किया है.
3. दिव्यंता के आधार पर स्वयं नियुक्त - 1,522 शिक्षकों ने अपने विशेष योग्यजन होने के आधार पर तबादले का आवेदन किया है.
4.मानसिक रूप से विशेष दिव्यांगता - 290 शिक्षकों ने मानसिक विकलांगता या ऑटिज्म के कारण स्थानांतरण का अनुरोध किया है.
5. विधवा और तलाकशुदा शिक्षक - 216 विधवा और तलाकशुदा शिक्षकों ने अपने स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है.
6. पति/पत्नी की पोस्टिंग के आधार पर - 2,919 शिक्षकों ने अपने जीवनसाथी के पोस्टिंग स्थान के करीब स्थानांतरण के लिए आवेदन किया है.
7. वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान के बीच की दूरी - सबसे बड़ी संख्या में शिक्षकों ने इस आधार पर आवेदन किया है. 27,661 शिक्षकों ने वर्तमान पोस्टिंग और इच्छित स्थान की दूरी के आधार पर आवेदन किया है.
बताते चल रहे हैं कि शिक्षा विभाग के अनुसार एक से 15 दिसंबर तक शिक्षक आवेदन कर सकेंगे उसके बाद आवेदनों के आधार पर 25 से 31 दिसंबर के बीच शिक्षा विभाग संबंधी शिक्षकों का ट्रांसफर कर देगा और नए साल में शिक्षकों को नए स्कूल में ज्वाइन करना होगा वहीं से उनका वेतन मिलेगा.