Daesh NewsDarshAd

CM हेमंत सोरेन के कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभाग बंटवारा का पत्र वायरल, देखें सूची..

News Image

Ranchi - हेमंत सोरेन की कैबिनेट का विस्तार कल गुरुवार को दोपहर में हुआ है, जिसमें गठबंधन से कुल 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. अभी हेमंत सोरेन द्वारा मंत्रियों के विभागों का बंटवारा आधिकारिक रूप से नहीं किया गया है लेकिन कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के विभागों की जिम्मेदारी तय हो गई है इस पर कांग्रेस का केंद्रीय वाला कमान ने मोहर लगा दी है. इससे जुड़ा पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. कांग्रेस कल कमान से मंजूरी मिलने के बाद हेमंत सोरेन आधिकारिक रूप से सभी मंत्रियों के विभागों का जल्द ही बंटवारा करेंगे.

 मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सीनियर नेता और मंत्री राधाकृष्ण किशोर को वित्त मंत्री बनाया जा रहा है. इसके अलावा उन्हें प्लानिंग और डेवलपमेंट, कॉमर्शियल टैक्सेस और फूड डिस्ट्रीब्यूशन एंड कंज्यूमर अफेयर्स का जिम्मा दिया गया है.कांग्रेस की दीपिका पांडे सिंह सिंह को हेल्थ, मेडिकल एजुकेशन और फैमिली वेलफेयर और पार्लियामेंट्री अफेयर्स की जिम्मेवारी दी जा रही है.जामताड़ा से विधायक बने इरफान अंसारी को रूरल डेवलपमेंट, रूरल वर्क और पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है. शिल्पी नेहा तिर्की को एग्रीकल्चर, एनीमल हसबेंड्री और को-ऑपरेटिव और डिजास्टर मैनेजमेंट का पदभार दिया गया है. 

बताते चलें कि गौरतलब है कि गुरुवार 5 दिसंबर को झारखंड में 11 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसमें सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा के छह, कांग्रेस के 4 और आरजेडी के कोटे से एक विधायक शामिल हैं. जेएमएम से सुदिव्य कुमार, दीपक बिरुआ, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, योगेंद्र प्रसाद और हफीजुल हसन मंत्री बने हैं. वहीं, आरजेडी से संजय प्रसाद यादव कैबिनेट में शामिल किए गए.

Darsh-ad

Scan and join

Description of image